मुझे पुनः जिलाध्यक्ष बनाने का श्रेय कार्यकर्ताओं को जाता हैः लाल बहादुर यादव

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि )जौनपुर

जौनपुर। समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर बुधवार को स्वागत समारोह हुआ जहां पूर्व विधायक लाल बहादुर यादव को पुनः जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर खुशी जतायी गयी। इस मौके पर श्री यादव ने कहा कि जिस तरह राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुझ पर जो भरोसा जताया है, उसका श्रेय जिले भर के कार्यकर्ताओं को जाता है। उन्होंने कहा कि पूरी निष्ठा से समाजवादी पार्टी के कामों को कर रहे हैं। अब हमारा लक्ष्य यही होगा कि स्नातक व शिक्षक विधान परिषद चुनाव को जिताने के बाद आगामी विधानसभा चुनाव में जौनपुर के 9 सीटों को जीत करके राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाना ही होगा। इसी क्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष राज बहादुर यादव ने कहा कि श्री यादव को जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर जिले भर में आज खुशी की लहर छा गयी है। इन्होंने समाजवादी पार्टी को बूथों तक मजबूत करने का काम किया है। इनके अनुभव व नेतृत्व में आने वाले सभी चुनाव जीतेंगे। वहीं पूर्व सांसद तूफानी सरोज ने कहा कि जब से समाजवादी पार्टी बनी है, लाल बहादुर यादव ऐसे व्यक्ति हैं जिनको तीसरी बार जिलाध्यक्ष बनाया गया है जो पार्टी के इतिहास में पहली बार है। बैठक की अध्यक्षता करते हुये यशवंता यादव ने कहा कि लाल बहादुर यादव के जिलाध्यक्ष बनाने पर लगता है कि जिले का हर कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष हो गया है। इस अवसर पर पूर्व विधायक श्रद्धा यादव, डा. अवधनाथ पाल, राजनाथ यादव, श्याम बहादुर पाल, राहुल त्रिपाठी, शकील अहमद, सोचन राम विश्वकर्मा, श्रवण जयसवाल अली मंजर डेजी, राजन यादव, अमित यादव, डा. लक्ष्मीकान्त यादव, ऋषि यादव, अलमास सिद्दीकी, प्रभाकर मौर्य, रूखसार अहमद, केशजीत यादव, रमापति यादव, हैदर रिजवान, दीपक गोस्वामी, धर्मेन्द्र सोनकर, आशा राम यादव,माला शुक्ला, मालती निषाद ऋषि यादव बाबा यादव मनोय मौर्या हीरा मुस्लिम सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। स्वागत समारोह का संचालन हिसामुद्दीन शाह ने किया।

रिपोर्ट ‌अभिषेक शुक्ला