सीतामढ़ी बनकट स्थित श्री धवासा नाथ आश्रम में श्री रुद्र महायज्ञ का आयोजन किया गया है

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) भदोही सीतामढ़ी स्थित श्री धवासा नाथ धाम में श्री रूद्र महायज्ञ का आयोजन संत अमरदास बाबा जी के सानिध्य में श्री रुद्र महायज्ञ का आयोजन आगामी दिनांक 8 अप्रैल 2020 दिन बुधवार को सुबह 6:00 बजे से कलश यात्रा निकाली जाएगी। कलश यात्रा के पश्चात देव पूजन व रुद्र महायज्ञ प्रारंभ होगा यह यज्ञ 16 अप्रैल दिन बुधवार को यज्ञ पूर्ण होगा महायज्ञ पूर्ण होने के बाद विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा। “”हनुमान “” जी ने बताया कि हमारा यह देश वैदिक परंपराओं का देश है हमारे हर समस्याओं का समाधान मंत्र एवं यज्ञयादि में होता है। पहले भी जब हमारे देश व समाज पर संकट आते थे तब हमारे ऋषि मुनि यज्ञ करके दिव्य शक्तियों को प्रकट करके समाज की रक्षा करते थे और अपने संस्कृति और समाज की रक्षा करते थे आज भी हमारे देश पर कई प्रकार के संकट उत्पन्न हो रहे हैं। और समाज में लोग दुखी हैं और उनके रक्षार्थ हेतु इस यज्ञ का संकल्प समाज कल्याण के हित में लिया गया है इस समय हमारे देश में कोरोना वायरस का प्रकोप मडरा रहा है। विश्व भर में फैली इस महामारी का बचाव केवल सनातन संस्कृति में है । इसे विश्व ने स्वीकार भी कर लिया है और इस पर अमल भी शुरू कर दिया है। कोरोना वायरस एवं हर संकट का निवारण हवन- यज्ञ, प्रार्थना ,गो पूजन ,पंचगव्य सेवन इत्यादि। हर संकट का निवारण भगवान मृत्युंजय के शरण में है। “” मृत्युंजय महादेव त्राहिमाम शरणागतम””
“”जन्म मृत्यु जरा व्याधि पिडितम कर्म बंधने””।

रिपोर्ट – विजय तिवारी सीतामढ़ी भदोही