उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) सिद्धार्थनगर बुधवार दिनांक 18-03-2020 को पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर विजय ढुल द्वारा थाना चिल्हिया का निरीक्षण किया गया, सर्वप्रथम महोदय को थाना चिल्हिया पर नियुक्त पुलिस बल द्वारा सलामी दी गयी । महोदय द्वारा थाना कार्यालय, मालखाना, लॉक-अप, मेस, बैरक एवं शौचालय तथा स्नानागार का निरीक्षण कर साफ-सफाई हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये, शस्त्रागार में शस्त्र खोलकर चेक किया गया, थाने के विभिन्न अभिलेखों का गहनता से निरीक्षण किया गया, सम्पूर्ण समाधान दिवस रजिस्टर, थाना समाधान दिवस रजिस्टर, भूमि-विवाद रजिस्टर, अपराध व ग्राम अपराध रजिस्टर, महिला अपराध सम्बन्धी रजिस्टर, एच0एस0 रजिस्टर व मालखाना रजिस्टर एवं अन्य अपूर्ण अभिलेखों को तत्काल पूर्ण करने हेतु महोदय द्वारा निर्देशित किया गया । थाना परिसर की साफ-सफाई का सूक्ष्म निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए । तदोपरांत महोदय द्वारा आईजीआरएस सन्दर्भों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराये जाने के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश दिये गये ।
थानाक्षेत्र में हो रही वाहन चोरी, नकबजनी, चोरी, महिलाओं से होने वाली छेड़-छाड़/अपराध की घटनाओं पर रोकथाम लगाने हेतु नियमित सघन चेकिंग व रूटीन पैदल गश्त, वाहन चेकिंग, बैंक/जनसेवा केंद्र की नियमित चेकिंग हेतु निर्देशित किया गया | तत्पश्चात महोदय द्वारा वांछित अपराधी, टॉप-10 अपराधी, एक्टिव लिस्ट, हिस्ट्रीशीटर की सतत चेकिंग हेतु निर्देशित किया गया । महोदय द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु समस्त उप-निरीक्षकगण को अपने-अपने कुशल पर्यवेक्षण में पूर्णनिष्ठा एवं निष्पक्ष रूप से कार्यवाही कराते हुये बेहतर परिणाम उपलब्ध कराने हेतु कहा गया । तत्पश्चात महोदय द्वारा थाने पर लंबित विवेचनाओं से समबन्धित विवेचकों का अर्दली रूम कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए | महोदय द्वारा थानें पर व्यवहारिक प्रशिक्षण हेतु नियुक्त आरक्षीगण से उनके प्रशिक्षण के सम्बन्ध जानकारी प्राप्त कर सम्बंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । थाना पर नियुक्त समस्त उ0नि0/कर्मचारीगण से उनकी समस्याओं के बारे में पूछकर समस्याओं का निस्तारण किया गया तथा थाना पर नियुक्त समस्त ग्राम-प्रहरी से वार्ता-कर उनका कुशल-क्षेम पूछकर कम्बल तथा महिला ग्राम-प्रहरी को साड़ी भेंट किया गया ।
वार्षिक निरीक्षण की समाप्ति पर थानें पर आयोजित पारंपरिक “बड़े खाने” में पुलिस अधीक्षक द्वारा थाने पर तैनात कर्मियों के साथ बैठकर भोजन किया । इसके उपरान्त सैनिक-सम्मेलन का आयोजन किया गया।
रिपोर्ट-अर्जुन सिंह सिद्धार्थनगर
You must be logged in to post a comment.