उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-बलवन्त चौधरी अपर पुलिस अधीक्षक एवं डॉ0 वी0के0 सिन्हा अपर मुख्य चिकित्साधिकारी की अध्यक्षता में पुलिस अधि0/कर्मचारीगणों के साथ कोरोना वायरस से सम्बन्धित जागरूकता संगोष्ठी आयोजित की गयी । संगोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि हाथ न मिलाये, नमस्कार करें, पास में खड़े व्यक्ति से इतना दूर रहे कि साँस से साँस ने मिले तथा अपने साथ में सेनेटाइजर अवश्य रखे तथा घर जाने पर हाथों को साबुन से अवश्य धुलें । थाना क्षेत्र में विदेश से आने वाले व्यक्तियों की सूचना कन्ट्रोल रूम को अवश्य दें। डॉ0 वी0के0 सिन्हा जी द्वारा बताया गया कि भीड़-भाड़ में जाने से बचे तथा मास्क का प्रयोग अवश्य करें, अपने हाथों को साबुन से अच्छी तरह से धुले तथा आस-पास साफ-सफाई रखें । जिलाचिकित्सालय में आइसोलेसन वार्ड एवं कोरेन्टीन वार्ड बनाया गया है। शहरी स्वास्थ्य केन्द्र में कन्ट्रोल रूम बनाया गया हैं जिसमें कोरोना से सम्बन्धित सूचना 05198-233066 पर दें । अफवाहों पर ध्यान न दें तथा इनसे बचें । साधारण खांसी, बुखार, जुखाम कोरोना के लक्षण नही हैं । संगोष्ठी में पुलिस अधि0/कर्मचारीगणों को कोरोना वायरस से सम्बन्धित जागरूकता(क्या करें। क्या न करें।) पम्पलेट्स वितरित किये ।
संगोष्ठी में विज्येन्द्र द्विवेदी क्षेत्राधिकारी मऊ, रजनीश कुमार यादव क्षेत्राधिकारी नगर, सुमेर सिंह प्रतिसार निरीक्षक, निरी0 सुरेश कुमार सोशल मीडिया सेल, निरी0 अनिल कुमार सिंह प्रभारी थाना कोतवाली कर्वी,आलोक सिंह प्रधान लिपिक, शिवबदन सिंह वाचक पुलिस अधीक्षक, पुलिस कार्यालय में नियुक्त अधि0/कर्मचारीगण एवं अन्य अधि0/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.