राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां अठरू,,,,,मानव जीवन की डगर उस गाड़ी की तरह है जो दो पहियों पर चलती है।जिसमे एक पहिया पति तो दूसरा पत्नी के रूप में जीवन गाड़ी को लेकर चलता है ये कथन अखिल भारतीय प्रजापति कुम्भकार महासभा के अध्यक्ष देवकिशन प्रजापति ने अटरू में युवक युवती परीचय सम्मेलन दौरान समाज के उस प्लेटफार्म पर कहे ।जहां देश प्रदेश से पहुंचे युवक युवती अपना परीचय व टेलेंट के बारे में बता रहे थे।अटरू के सियाराम मिलन रिसोर्ट में अखिल भारतीय प्रजापति कुम्भकार महासंघ के तत्वाधान में आयोजित युवक युवती परीचय सम्मेलन में समाज के 316 युवक युवतियों ने अपनी शिक्षा,हुनर व पारिवारिक स्टेटस की जानकारी दी।सियाराम मिलन रिसोर्ट में आयोजित इस परीचय सम्मेलन में मुख्य अतिथि कुम्भकार महासभा के महासचिव मनोज प्रजापति रहे।अध्यक्षता हरियाणा युवा संघ अध्यक्ष विशाल प्रजापति द्वारा की गई। वहीं विशिष्ठ अतिथि जितेंद्र प्रजापति, विष्णु प्रजापति, महिला प्रदेश अध्यक्ष विजय लक्ष्मी प्रजापति, माधुरी प्रजापति रहे। परीचय सम्मेलन के मौके पर राष्ट्रीय युवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष देवकिशन प्रजापति ने अतिथियों को माला पहिनाकर सम्मान से नवाजा।बाद में समाज की स्मारिका का विमोचन किया गया।परीचय सम्मेलन में आये 316युवक युवतियों ने अपनी योग्यता, हुनर, समाज ।के स्टेटस के बारे में माईक से बताया। समाज के मंच पर पहली बार हर समाज मे तिरस्कृत समझी जाने वाली विधवा, परित्यक्ता को भी परिचय के लिए आमंत्रित किया गया। मंच का संचालन एफ एम रेडियो उद्घोषिका प्रियंका प्रजापति व टीवी एंकर भूपेंद्र प्रजापति ने किया। कार्यक्रम में गणमान्य हेमराज कपूर , गणेशराम पोर्टर,मोहनलाल प्रजापति, मूलचंद प्रजापति नाथूलाल प्रजापति,हेमराज प्रजापति, समेत कई लोगों की विशेष भूमिका रही। कार्यक्रम देर रात्रि तक चलता रहा।
रिपोर्ट कुलदीप सिंह सिरोहिया राजस्थान
You must be logged in to post a comment.