*जार्जिया व फिलीपींस से लोटे छीपाबड़ौद के चार छात्र*

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद,,,, कस्बे के चार छात्र छात्राओं को विदेश से लोटने के बाद रखा निगरानी में। छीपाबड़ौद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी ने विदेश से छीपाबड़ौद क्षैत्र में आए चार छात्र छात्राओं को निगरानी में रखने की सिफारिश जिला मुख्यालय को भैजी है।ब्लाक सीएमएचओ हरिसिंह मीणा ने जानकारी देते हुए बताया गया है कि छीपाबड़ौद तहसील क्षेत्र के चार छात्र जार्जिया व फिलीपींस से अपने घर लोटे है जिन्हें आइसोलेशन में रखा गया है। वहीं इनके संपर्क में आने वाले छात्र छात्राओं से भी जांच कराने को कहा गया है।इन सभी चारों छात्र छात्राओं को 14 दिनों तक अपने घरों में रहने एवं बाहर नहीं निकलने की सलाह दी गई है।

*रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद*