*रक्तदान शिविर स्थगित जनता कर्फ्यू का पूर्ण समर्थन*

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद,,, कस्बे में लगने वाले रक्तदान शिविर चिकित्सा विभाग के निर्देशानुसार एवं कोरोना वायरस बिमारी के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए एक दिन हम सब अपने अपने घरों से नहीं निकले क्योंकी 22 मार्च रविवार को प्रातः7 से रात्रि 9 बजे तक अपने अपने घरों में ही रहें।जनता कर्फ्यू का पूर्ण रूप से समर्थन करें रक्तकोष फाउंडेशन के तत्वावधान में शहीद भगतसिंह राजगुरु,सुखदेव की स्मृति में 22 मार्च रविवार को होने वाला रक्तदान शिविर आगामी तिथि तक स्थगित किया गया है!

रक्तकोष फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष नन्दलाल केसरी शिविर प्रभारी मनीष नागर,राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल मर्मिट ,जिला संयोजक दुर्गाप्रसाद प्रजापति ब्लड काउंसलर पवन जोशी सारथल प्रभारी नरेश प्रजापति सहित ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता कर्फ्यू यवम जिला कलेक्टर की अपील के पूर्ण समर्थन में ऐसा किया गया है! राष्ट्रीय आपदा के अवसर पर व्यापारी कर्मचारी महिला युवा छात्र किसान मजदूर सहित आम जन से विनम्र अपील है कि आप रविवार को प्रातः7 से रात्रि 9 बजे तक अपने घरों पर रहकर ही दैनिक कार्य कर कोरोना वायरस को समूल नष्ट करने के अभियान में जरूर भी भागीदार बने!हम सबके लिये राष्ट्र सर्वोपरि है!बार बार साबुन से हाथ धोते रहे,मास्क पहने,पर्याप्त नींद ले और व्यायाम करें,छीकते समय रुमाल लगाये,हाथ न मिलाये,एक मीटर दूर से ही नमस्ते करे!
ऐसा करके हम अटूट राष्ट्र भक्ति का परिचय जरूर दे सकते है !

*रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया