*धारा 144 का खुलेआम उल्लंघन*

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद,,, उपखंड एवं तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा क्षेत्र के बारां छीपाबड़ौद नेशनल हाईवे 90 पर हरनावदा जागीर में बनी विशिष्ट पहचान रखने वाली लहसुन मंडी में धारा 144 का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा राज्य सरकार व केंद्र सरकार के निर्देशानुसार पांच व्यक्तियों के इकट्ठे होने पर पाबंदी लगाई जाती है लेकिन विशिष्ट लहसुन मंडी में हजारों की तादाद में किसान एवं व्यापारियों के इकट्ठे होने के बाद भी किसी जवाबदारों को शायद इसकी सूचना नहीं मिली है या फिर जानकर भी अनजान बने हुए हैं। वहीं लहसुन मंडी में किसान अपना मार बैचेन आ रहे हैं।ओर व्यापारी मार खरीदने के लिए आते हैं। ऐसे में कोरोना वायरस के संक्रमण फैलने की संभावना है क्योंकी हरनावदा जागीर लहसुन मंडी में पुरे देश से व्यापारी और राजस्थान के कई जिलों के अलावा मध्यप्रदेश के किसान भी लहसुन मंडी में माल बैचने आते हैं। लहसुन मंडी में खरिद फरोख्त के समय व्यापारियों और किसानों की भारी संख्या में भीड़ होती है।ओर बाहर से आने वाले व्यापारियों और किसानों का संपर्क यहां के व्यापारियों और किसानों से होता है।

*रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद*