उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-जिलाधिकारी शेषमणि पांडे ने अवैध खनन परिवहन वाणिज्य कर नगर निकाय स्टांप एवं पंजीयन लोक निर्माण विभाग आबकारी बांट माप खाद्य एवं औषधि प्रशासन मंडी सिंचाई बैंक राजस्व वसूली विद्युत चकबंदी अभियोजन एवं कानून व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा की उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वार्षिक लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत वसूली कराई जाए।
उप जिलाधिकारियों से कहा कि राजस्व विभाग के मामले सही तरीके से निस्तारित किया जाए नहीं तो संबंधित तहसीलदार व एसडीएम जिम्मेदार होंगे उन्होंने कहा कि वसूली पर तेजी लाएं 31 मार्च 2020 तक प्रत्येक दशा में लक्ष्य के प्रति प्रगति होना चाहिए अवैध कब्जा तत्काल हटाए और जिन तालाबों का अतिक्रमण हटाया गया है उसमें संबंधित खंड विकास अधिकारियों के माध्यम से मनरेगा के कार्य शुरू करा दें राजस्व वादों में दायरे से अधिक निस्तारण कराएं समय अवधि समाप्त होने के बाद अगर कोई पत्रावली प्राप्त होती है तो संबंधित कर्मचारी के खिलाफ कार्यवाही कराई जाए बैठक में अधीक्षक जिला कारागार के उपस्थित न होने पर अपर जिलाधिकारी से कहा कि उनसे जवाब तलब किया जाए उन्होंने यह भी कहा कि अवैध खनन व परिवहन पर जिन गाड़ियों का बार-बार चालान किया जाता है उनके खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज कराई जाए औषधि निरीक्षक को निर्देश दिए कि माक्र्स व सेनेटाइजर को लेकर मेडिकल स्टोर पर कालाबाजारी की शिकायतें प्राप्त हो रहे हैं उनके खिलाफ कार्यवाही कराएं अपर जिलाधिकारी तथा अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस बल के साथ कार्यवाही कराएं।
जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारियों तथा तहसीलदारों को निर्देश दिए कि कोरोना वायरस को लेकर अपने अपने क्षेत्र पर सतर्क रहें कहीं पर भीड़-भाड़ हो उस पर नजर रखें कोई गंभीर समस्या हो तो मेरे संज्ञान में लाया जाएजनपद में धारा 144 लागू की गई है उसका कड़ाई से अनुपालन कराया जाए 22 मार्च 2020 को माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा जनता कर्फ्यू जो लगाया जाना है उसमें लोगों को जागरूक करें तथा कोरोनावायरस से बचाव के बारे में बताएं अपने अपने क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भ्रमण करके आइसोलेशन वार्ड की व्यवस्था कराएं और सभी धर्म गुरुओं से संपर्क स्थापित करें मठ मंदिरों के संत महंतों तथा मस्जिदों के लोगों से संपर्क करके उनके तरफ से भी जनता को संदेश भेजा जाए।
जिलाधिकारी ने ओलावृष्टि तथा अतिवृष्टि से हुए नुकसान पर किसानों को हर हालत में लाभ दिलाया जाना है उन्होंने कहा कि अगर कहीं पर कोई लेखपाल व राजस्व कर्मी की शिकायतें प्राप्त हो तो तहसीलदार तत्काल उस गांव पर जाकर संबंधित के खिलाफ कार्यवाही करें और प्रतिदिन की रिपोर्ट अपर जिला अधिकारी को उपलब्ध कराएं कि किस तहसील में किन-किन गांव में कितने किसानों को लाभान्वित कराया गया है।
बैठक में अपर जिलाधिकारी जी पी सिंह अपर पुलिस अधीक्षक बलवंत चौधरी उप जिलाधिकारी कर्वी अश्वनी कुमार पांडे मऊ राजबहादुर राजापुर राहुल कश्यप मानिकपुर संगम लाल अपर उप जिलाधिकारी राम प्रकाश प्रभागीय वन अधिकारी कैलाश प्रकाश जिला पंचायत राज अधिकारी राजबहादुर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी नरेंद्र मोहन मिश्र मानिकपुर राम आशीष वर्मा सहित संबंधित अधिकारी तथा शासकीय अधिवक्ता मौजूद रहे।
*ब्यूरो चीफ* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.