* ट्रैक्टर टक्कर से युवक की हुई मौत ग्रामीणों ने कराए बाजार बंद*

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां मांगरोल मांगरोल थाना क्षेत्र के बमोरीकलां गांव में सोमवार दोपहर करीब साढ़े 11 बजे ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक बालक की मौत के बाद ग्रामीणों में आक्रोश फूट पड़ा। ग्रामीणों ने पुलिस की जीप व ट्रैक्टर-ट्रॉली पर पत्थर फैंके तथा पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन कर रहे लोग ने बाजार बंद करा दिए। फिलहाल ग्रामीण पुलिस के समक्ष नारेबाजी कर रहे। मौके पर मांगरोल थाना प्रभारी मय जाप्ते के पहुंच गए है।

ग्रामीणों का कहना है कि गांव से होकर अवैध बजरी व पत्थरों से भरे हुए ट्रैक्टर-ट्रॉलियां अक्सर गुजरती रहती है। अक्सर ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक तेज रफ्तार से गांव की सड़कों से गुजरते है। इससे दुर्घटना होने का अंदेशा रहता है। इस मामले को लेकर पूर्व में स्थानीय अधिकारी कर्मचारियों को अवगत कराया गया, लेकिन प्रभावी रोक नहीं लगाई जा रही है। सोमवार दोपहर को भी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक गांव में पत्थर खाली करने आया था तथा गांव से वापस तेज रफ्तार से गुजरते समय करीब छह वर्षीय बालक हर्षित भाटी के टक्कर मार दी। इससे कुछ देर बाद ही मौके पर उसकी मौत हो गई।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां मांगरोल