उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि ) जौनपुर
(विधायक निधि से 5 लाख रुपए देने की संस्तुति)
सुजानगंज/जौनपुर:कोरोना वायरस की जंग में जनप्रतिनिधि भी आगे आने लगे हैं। विधायक सुषमा ने कोविड-19 कोरोना वायरस से रोकथाम और उपचार के लिए अपनी निधि से 5 लाख रुपए दी हैं। यह धनराशि मुख्य विकास अधिकारी राहत कोष में दी है। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी से बचाव एवं सुरक्षा से सम्बंधित उपकरण की खरीद के लिए धन निर्गत किया जाए। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सरकार की तरफ से तमाम प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन मास्क और सेनेटाइजर की कमी से लोगों में परेशानी है। खासकर गरीब वर्ग के लोगों को मास्क और सेनेटाइजर न मिलने से उनके अंदर डर का माहौल बना हुआ है। इसी के दृष्टिगत मुगराबादशाहपुर विधायक सुषमा पटेल ने अपने विधायक निधि से 5 लाख रुपए देने की संस्तुति की है। उन्होंने मुगराबादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए बचाव के उपकरण व मास्क और सेनेटाइजर खरीद के लिए मुख्य विकास अधिकारी के राहत कोष में दिया।
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकना हम सभी का कर्तव्य है -विधायक सुषमा पटेल
सुषमा पटेल नें विधायक निधि से 5 लाख रुपये कोरोना वायरस की लड़ाई के लिए पत्र भेज दिया है। जिला प्रशासन जरूरत के अनुसार इसे खर्च कर सकता है। उन्होंने कहा कि इस धनराशि से मास्क, सैनिटाइजर समेत बचाव के उपकरण की खरीदारी की जा सकती है। वहीं विधायक सुषमा पटेल ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकना हम सभी का कर्तव्य है।
अभिषेक शुक्ला के साथ पंकज विश्वकर्मा की रिपोर्ट
You must be logged in to post a comment.