जौनपुर के जफराबाद छेत्र के हौज अभेरवा गांव में रामलीला का आयोजन किया गया

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर हौज अभेरवा गांव में आज राम लीला सेवा समिति का प्रधान भृगुनाथ सिंह जी के द्वारा फीता काट कर पचवा दिन शुभ उद्घाटन किया गया उनका अध्यक्ष मनोज चौहान द्वारा स्वागत किया गया
प्रधान भृगुनाथ सिंह जी ने कहा की कमेटी के सभी सदस्यों कौ बहुत शुभकामनाएं दी और सदैव कमेटी में मदद करने का आश्वासन दिया पांच हजार रुपए का संयोग भी दिया
भगवान के मुकुट का पुंजन आलोक शुक्ला के द्वारा किया गया
श्री भगवान विष्णु जी का आरती
करके कार्य क्रम का शुभारंभ किया गया
रामलीला के पांचवें दिन डारेक्टर हंसराज चौहान के नेतृत्व में भगवान श्री राम का पाठ नीरज शुक्ला ने किया लक्ष्मण का डब्लुचौहान सीता जी का अंकित शुक्ला आदि पात्र ने किया
इस अवसर पर हरिशंकर शुक्ला कन्हैया लाल शुक्ला लालजी चन्द्रशेखर चौहान हिमांशु रवी शुक्ला भीम चौहान विपिन शुक्ला आदि लोग उपस्थित रहे

रिपोर्ट ‌अभिषेक शुक्ला जौनपुर