राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद छीपाबडौद 23 मार्च सोमवार राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की और से बालाजी नगर स्थित कार्यालय पर शदीद भगतसिंह राजगुरु सुखदेव की 87 वी पुण्य तिथि पर पुष्पांजलि अर्पित करके श्रद्धा से याद किया गया!संघ के अध्यक्ष नन्दलाल केसरी ने बताया कि तीनों शहीदो की स्मृति में रक्तदान शिविर किया जाना प्रस्तावित था लेकिन राष्ट्रीय आपदा कोरोनो तथा धारा 144 को मध्यनजर रखते हुए स्थिगत किया गया है!राष्ट्रीय परिस्थिति के अनुसार घर पर ही शहिद भगत सिंह की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित करके राजगुरु, सुखदेव को भी श्रद्धा से याद किया गया!इस अवसर पर शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) की और से आमजन को अपील कि गई कि आप 31 मार्च तक घरों से बाहर नही जाये, बार बार डिटोल से हाथ धोए,दूर से ही नमस्ते करे,हाथ न मिलाये,खांसी, छिक,बुखार के लक्षण दिखने पर तुरन्त जांच करवाएं ऐसा करके हम सबसे बड़ी राष्ट्रभक्ति का परिचय देकर राष्ट्र को कोरोना आपदा से बचा सकते है! आशा है आप सब देशहित को सर्वोपरि मानते हुए, जरूरी नियमो का पालन कर प्रशाशन का पूर्ण सहयोग करेंगे!
*रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद*
You must be logged in to post a comment.