कांग्रेसियों ने प्रदेश सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ बाजारों में बांटे पर्चे।।

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) योगी सरकार में गुंडागर्दी चरम पर– राकेश मिश्रा।।

खुटहन ( जौनपुर) प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ब्लाक अध्यक्ष संतोष मिश्रा के नेतृत्व में प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरुद्ध बुद्धवार को क्षेत्र के डिहियां, पहाडीचक, कालीनगर, पिलकिछा और खुटहन बाजार में सरकार के विरोध में पम्पलेट बांटकर योगी सरकार के खिलाफ जगह जगह नारेबाजी किया।
इस दौरान कांग्रेस पार्टी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष राकेश मिश्रा ने कहा कि प्रदेश सरकार पूरी तरह विफल हो गयी है, कानून नाम की कोई चीज नहीं है, हर तरफ लूट, डकैती, छिनैती, बलात्कार की बड़ी बड़ी घटनायें हो रही है। सरकार किसी भी अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगा पाने में विफल हो गरी है। श्री मिश्र ने प्र्रदेश सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि बिजली मंत्री सहित दर्जनों भाजपा के लोग घोटाले में लिप्त है, सरकार के कई कद्दावर लोग खुलेआम सरकारी शह पर बलात्कार जैसे घिनौने कार्य करके खुले आम घूम रहे हैं। व्यापारी और नौजवान इस सरकार में भुखमरी के कगार पर आ गया है। किसानों की सुधि लेने वाला कोई नहीं है।
इस मौके पर परवेज अहमद,विश्राम राम देवेश उपाध्याय,पवन शर्मा,विनय मिश्र,रमेश बिंद, भारत यादव सहित दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रिपोर्ट ‌अभिषेक शुक्ला जौनपुर