उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर। श्री महालक्ष्मी ज्वेलर्स लूटकाण्ड को लेकर प्रेस-प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमण्डल के जिलाध्यक्ष इन्द्रभान सिंह इन्दू और जौनपुर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमण्डल के जिलाध्यक्ष दिनेश टण्डन और अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष श्रवण जायसवाल संयुक्त रूप से बताया कि इस लूटकाण्ड के विरोध में समस्त व्यापार मण्डल एक है। यह लूट की घटना इतिहास की सबसे बड़ी घटना है। इस घटना की जितनी भी भत्र्सना की जाय, कम है। तमाम आला अधिकारी इस घटना के दौरान अपने-अपने दौरे कर चुके हैं और सभी से केवल कोरा आश्वासन ही मिला। सभी जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा दिया गया समय सीमा भी बीत चुका है। अब बर्दाश्त के बाहर हो चुका है। अतः व्यापार मण्डल करो या मरो की नीति पर अपने आंदोलन को आगे बढ़ाने का काम करेगा जिसमें प्रमुख रूप से सहयोगी सर्राफा एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष विनय बरौतिया भी मौजूद रहे। आंदोलन के दौरान जिम्मेदार संयुक्त व्यापार मण्डल की अगुवाई करने वाले तीनों जिम्मेदार अध्यक्षों ने एक स्वर में कहा कि 9 नवम्बर को दिन में 10 बजे से भण्डारी रेलवे स्टेशन से एक जुलूस कलेक्टेªट के लिये जायेगा और जिला प्रशासन से व्यापारी भावनाओं से अवगत कराते हुये ज्ञापन सौंपा जायेगा और दिनांक 15 नवम्बर दिन शुक्रवार को शहर जौनपुर सहित जनपद के समस्त बाजार बंद कराये जायेंगे। इस अवसर पर जिला महामंत्री मधुसूदन बैंकर, नगर अध्यक्ष अनवारूल हक, प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्य प्रकाश जायसवाल, नगर अध्यक्ष राजनाथ गुप्ता, अशोक साहू, सर्राफा एसोसिएशन के संरक्षक दिनेश सेठ, नन्हे लाल वर्मा, मोनू सेठ, अजीत सोनी, संतोष अग्रहरि, राधेरमण जायसवाल, संतोष सेठ, संजीव साहू, रविन्द्र सेठ, अमर जौहरी, पीड़ित व्यापारी सुरेश सेठ, गुड्डू सेठ सहित समस्त सर्राफा एसोसिएषन के समस्त पदाधिकारी, व्यापारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट अभिषेक शुक्ला जौनपुर
You must be logged in to post a comment.