उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर
जौनपुर। भविष्य में सम्भावित कोरोना वायरस की भयवाह स्थित से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तैयारी कर रहा है। दर्जनों पैरा मेडिकल स्टाफ को विशेष टेªनिंग देकर उन्हे इस महामारी रोग पर काबू करने योग्य बनाया जा रहा है। इतना ही नही जिला अस्पताल के अलावा चार अन्य चिकित्सालयों में 20-20 बेड का आइसुलेशन वार्ड बनाया जा रहा है।
गुरूवार को सीएमओं आफिस में करीब चालिस पैरामेडिकल स्टाफ को कोरोना वायरस के मरीजो की देखभाल करने की टेªनिंग दिया गया। सीएमओ रामजी पाण्डेय ने बताया कि कोरोना महामारी विमारी है इससे निपटने के लिए पैरामेडिकल स्टाफ की टेªनिंग दिया जा रहा है। कोरोना के मरीजो के लिए अभी जिला अस्पताल में दस वेड की व्यवस्था किया गया इसके अलावा अब नम्बर वन के अस्पताल नेहरूनगर,मेहरावां,आदमपुर और चांदपुर अस्पताल में 20-20 वेड की व्यवस्था किया गया है। पैरामेडिक स्टाफ को टेªनिंग देकर उन चिकित्सालयों में तैनात किया जायेगा।
अभिषेक शुक्ला के साथ पंकज विश्वकर्मा की रिपोर्ट
You must be logged in to post a comment.