थानाध्यक्ष बक्शा शशिचन्द्र चौधरी ने भूखों को खिलाया भोजन

उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर

बक्शा, जौनपुर। कोरोनावायरस को लेकर देश में लाॅक डाउन किया जा चुका है। और जिले धारा 144 भी लगा दिया गया है। इस बाबत कुछ लोगों को खाने पीने की दिक्कत हो रही है। इसको ध्यान में रखते हुए क्षेत्राधिकारी सदर नृपेन्द्र के नेतृत्व में थानाध्यक्ष बक्शा शशिचंद्र चौधरी ने स्थानीय थाना क्षेत्र के धनियामऊ में बने बैरियर चेकिंग के दौरान नेक काम करते नजर आए।श्री चौधरी ने बताया कि चेकिंग के दौरान रोके गये एक ट्रक के ड्राइवर ने बताया कि वह दो दिन से खाना नहीं खाया है। यह सुनकर थानाध्यक्ष ने उक्त चालक के अलावा कुछ अन्य लोगों को खान,फल आदि दिया। इसके अलावा अन्य फंसे लोगों को भी भोजन कराया। जिसका चर्चा चारों ओर की जा रही है। लोग उनकी दरियादिली की बखान कर रहे हैं।

रिपोर्ट पंकज विश्वकर्मा