उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) बिजनौर नजीबाबाद (बिजनौर टुडे) नगर के कल्लूगंज मे में स्थित ओम ट्रेडर्स की दुकान पर शानिवार सुबह पूर्ति विभाग टीम के द्वारा निरिक्षण किया जा रहा था तभी सूचना मिलने पर पत्रकार सूरज कुमार मौके पर पहुंचे । कवरेज करने के लिए उन्होंने मोबाइल निकाला तो विभाग के अधिकारियों व कर्मचारी को यह बात बहुत ना गवारा लगी।जिसके चलते पूर्ति विभाग के कर्मचारी इस बात पर आग बबूला हो गए । उन्होंने मीडिया कर्मी के साथ मारपीट कर उसका मोबाइल छीन लिया मोबाइल छीन लिया। उन्होंने उसके साथ अभद्रता भी की। जिसके चलते मीडिया कर्मी ने उप जिलाधिकारी नजीबाबाद को घटना की जानकारी दी । मगर उप जिलाधिकारी नजीबाबाद ने बात को अनसुना कर उस पर कोई गौर नहीं दिया । जिससे मीडिया कर्मी को गहरा दुख पहुंचा। मीडिया कर्मी ने नजीबाबाद प्रभारी निरीक्षक को अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी । मीडिया कर्मी ने एक तहरीर प्रभारी निरीक्षक को देते हुए उक्त कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की। तहरीर पर शमशाद मुल्तानी, शहजाद मलिक, सोनू, आदित्य, नईम अहमद, नरेंद्र सिंह, रामोद कुमार, महमूद रजा, पंडित अमित कौशिक, अरविंद, अभिषेक अग्रवाल व हिफजुर्रहमान जाइम हैदर सरफराज अरविंद सालवान नासिर कुरेशी कुलदीप कुमार मोर मुशर्रफ अली आदि के हस्ताक्षर थे।
रिपोर्ट त्रिलोक सिंह बिजनौर
You must be logged in to post a comment.