नगर के जन सेवा फाउंडेशन ने पहुंचाया जरूरतमंदों के घर पर राशन

उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि )जौनपुर

मछली शहर में जो जरूरतमंद है वह जन सेवा फाउंडेशन से मदद ले सकते हैं

जौनपुर,मछलिशहर, कोरोना नामक महामारी के बाद देश में लागू हुए लाॅकडाउन के बाद छोटे तबके गरीब व बेसहारा लोगों समेत अन्य छोटे तबको के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। काम न मिलने के कारण इन लोगो के सामने भूखो मरने की नौबत आ गयी है। ऐसे में इन लोगो की मदद में जन सेवा फाउंडेशन संस्था बनाई गई जिसमें नगर के संभ्रांत व्यक्तियों ने हिस्सा लिया और सब्जी मंडी के व्यापारी लोग सामने आ गये है। सभी लोगो की मदद से आज नगर मछली शहर गेम मोहल्ला महत्त्वआना ,सैयद वाडा, अलविया ना पुरानी बाजार, शेखना टॉकीज के पास, नंदलाल का पूरा ,मंगल बाजार ,आदि जगहों में कुल मिलाकर 60 परिवारों को खाने पीने का समान उनके घरो पर जन सेवा फाउंडेशन के द्वारा पहुंचाया गया।
कोरोना वायरस नामक महामारी ने पूरे दुनियां में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। इसके बचाव का मात्र एक रास्ता है सोशल डिस्टेसिंग। इसके मद्देनजर प्रधानमंत्री ने पूरे देश को लाॅकडाउन कर दिया है। ला कडाउन के कारण प्रतिदिन कमाने खाने वालों को खाने के लाले पड़ गया है। जन सेवा फाउंडेशन के उपाध्यक्ष हाजी अजहर , शोहरत अली, नसीम अहमद अंसारी ,व मोहम्मद रईस उर्फ शानू ,मोहम्मद अली, हाफ़िज़ नियामत , व समस्त फाउंडेशन मेंबर ने अपील की और कहा कि हम लोग आज थोड़ी तादाद में मौजूद हैं अगर और समाज के सभी तबके के लोगों ने इसमें जन सेवा फाउंडेशन में साथ दिया तो कोई भी गरीब तहसील मछली शहर में भूखा ना रहेगा और हाजी अजहर ने कहा ज्यादा से ज्यादा लोग जन सेवा फाउंडेशन में मदद करने की अपील की i इस नई संस्था जन सेवा फाउंडेशन की पहल से कस्बे के लोग हुए खुश लोगों ने दी बधाई ।

रिपोर्ट अमित तिवारी