*छीपाबड़ौद तहसील क्षेत्र में मजदूरों ने किया पलान*

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील क्षेत्र समेत अन्य ग्रामीण इलाकों और आसपास के जिलों के मजदूरों ने अपने अपने क्षैत्रों में जाने के लिए पैदल चलने का पलान बनाया सोमवार सुबह छः बजे नैशनल हाइवे 90 पर बारां की ओर से छीपाबड़ौद तहसील मुख्यालय के सामने से गुजरे दर्जनों मजद लोगों ने जानकारी देते हुए बताया गया है कि हम सभी अलग अलग जगहों बारां जिले में मजदुरी के लिए गए थे। लेकिन कोरोना वायरस जैसी भंयकर वैश्विक महामारी के कारण हम सब अपने अपने क्षैत्रों में जाना चाहते हैं। क्योंकि बिमारी बोलकर नहीं आती है।ओर भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा है कि सभी को घरों में रहना है। तो हम सब अपने अपने क्षैत्रों में जाकर घर पर ही रहेंगे।

*रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद*