निषेधाज्ञा (धारा 144 सीआरपीसी )का उल्लंघन करने वाले 06 लोगो के विरुद्ध धारा 188/269 भा0द0वि0 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत थाना जोगिया उदयपुर जनपद सिद्धार्थनगर

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) सिद्धार्थनगर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर विजय ढुल के आदेश के क्रम में, श्री मायाराम वर्मा अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण में व श्री राजेश कुमार तिवारी क्षेत्राधिकारी बांसी के कुशल निर्देशन में दिनांक 31.03.2020 को अंजनी कुमार राय थानाध्यक्ष जोगिया उदयपुर द्वारा निषेधाज्ञा/लाकडाऊन का उलंघन करने वाले 06 लोगो के विरुद्ध अंतर्गत 188/269 भा0द0वि0 की कार्यवाही करते हुए मु0अ0सं0 35/2020 धारा 188/269 भा0द0वि0 पंजीकृत कराया गया ।
अभियुक्त गण का विवरण निम्नवत है
1-राजकुमार पुत्र हरिभजन 32 वर्ष
2-धर्मेन्द्र पुत्र श्रीराम 29 वर्ष ,
3-शैलेष कुमार पुत्र परशुराम 20 वर्ष
4-दिनेश यादव पुत्र धमालू 32 वर्ष ,
5-जापानी पुत्र शिवकुमार 25 वर्ष ,
6-विनोद पुत्र फूलचन्द 28 वर्ष समस्त साकिनान हरैया थाना को0 जोगिया उदयपुर जनपद सि00 नगर उपरोक्त के अतरिक्त अबैध शराब के साथ मिलने पर कुल 02 अभि0 का चालान आवकारी एक्ट में करते हुए । मु0अ0सं0 36/20 तथा मु0अ0सं0 37/20 धारा 60(1) आवकारी अधि0 दि0 घटना 31.03.20 विरुद्ध क्रमश: लखीचन्द पुत्र रामसुभग सा0 कोरड़ताल थाना जोगिया उदयपुर जनपद सि0 नगर तथा रमेश पुत्र इनल सा0 कडजहवा थाना जोगिया सि0 नगर की गिरफ्तारी की गयी

रिपोर्ट–अर्जुन सिंह सिद्धार्थनगर