उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर
(कार्यकर्ता राष्ट्रीय गूंज ngo)
आज पूरा हिन्दुस्तान, कोरोना नामक दुश्मन से लड़ रहा है, जहाँ सरकार अपनी और से इस बीमारी को और लोगो तक संक्रमित होने से रोकने के लिए पूरा जोर लगा रही है, परन्तु लोग सरकार की सूचनाओं की अनदेखी कर रहे है ।
कुछ तो मजबूरी में ऐसा कर रहे है, और कुछ तो नासमझी में, और बहुत से लोग तो सिर्फ दिखावे के लिए इन सूचनाओं का उल्लंघन कर रहे है
सरकार सभी से विनती कर रही है कि सभी अपने घरों में रहे, इस दुश्मन से लड़ने का सब से उपयुक्त तरीका सोशल डिस्टेंस ही है,और इसीलिए सरकार ने पूरे हिंदुस्तान में लॉक डाउन कर रखा है, परन्तु मानवता की दृष्टि से जीवनुपयोगी वसतुओं के लिए छूट भी दी है, लेकिन लोग इसका गैर फायदा ले रही है
कुछ समाजसेवक बहुत ही अच्छा कार्य इंसानियत के लिए कर रहे है, लेकिन कुछ सिर्फ दिखावे के लिए बिना सरकारी सूचनाओं का पालन करते हुए दिखावा कर रही है, और ये ही इस समय देश के दुश्मन बन रहे है,
कुछ शिक्षित लोग भी सरकार का साथ नही दे रही है, हालही में जितने भी मरीज डिटेक्ट हुए है, वे सब या तो सरकार द्वारा होम करौटाइने किये गए थे,लेकिन वे इसका पालन नही कर रहे है, या तो ऐसे है जिन्हें वारंवार अपनी जांच के लिए बुलाया जा रहा था परन्तु वे आये नही, और अब वे स्वतः ,अपने परिवार और इलाके के लिए एक खतरा बन चुके है ।
तो अनिल पाल पेशे से शिक्षक , मुरादपुर कोटिला निवासी , लिटिल चैंप्स स्कूल के पास , बदलापुर , जौनपुर ने सभी देशवाशियो को आगाह एवम विनंती करते है कि कृपया सरकारी सूचनाओं का पालन करे और हिंदुस्तान को इस कोरोना जंग में विजयी बनाये
रिपोर्ट अभिषेक शुक्ला
You must be logged in to post a comment.