*बाल उद्यान को लेकर विद्यालय समिति लगी तैयारियों में*

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत ढौलम रौड़ पर संचालित विधा भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा संचालित आदर्श विधा मन्दिर ढोलम रोड छीपाबड़ौद के बाल उधान प्रभारी नरेंद्र जी मित्तल ने जानकारी देते हुए बताया कि सरस्वती बाल उधान का शुभारंभ श्री परम पूज्य गुरुदेव श्री 1008 महर्षि उत्तम स्वामी जी महाराज के पावन सानिध्य मे, मुख्य अतिथि श्री शिवप्रसाद जी क्षेत्रीय संगठन मन्त्री विधा भारती राजस्थान, अध्यक्षता राजेन्द्र जी वरिष्ठ प्रचारक क्षेत्रीय कार्यकारिणी सदस्य राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ राजस्थान, विशिष्ट अतिथि गजानंद नागर जिला अध्यक्ष विधा भारती बारां,के कर कमलों द्वारा किया जावेगा।प्रधानाचार्य हरिसिंह गोचर ने जानकारी देते हुए बताया कि सहशैक्षिक गतिविधियों के माध्यम से इस बाल उधान मे हिन्दी, अग्रेजी, गणित, मनोवैज्ञानिक, तार्किक शक्ति का शिक्षण खेल खेल में कराया जावेगा । इस प्रकार का उधान बारां जिले मे निर्माण करने की अनूठी पहल आदर्श विधा मन्दिर द्वारा की गई है जो कि अग्रेजी कि शिक्षा बहुत ही बेहतर तरीक़े से दी जावेगी।विधालय के आचार्य दीदी, समिति के बन्धु, कन्या भारती कि बहिनें,छात्र संसद के भैया सभी पूरी तैयारियों मे लगे हुए हैं। घर घर जाकर पीले चावल के साथ आमन्त्रण दिए जा रहे हैं

रिपोर्ट कुलदीप सिंह सिरोहिया राजस्थान