चित्रकूट की पुलिस ने भूखे व गरीब परिवार के लोगों कराया भोजन व प्रदान की खाद्य सामग्री

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल के निर्देशन में एवं भूखे गरीब परिवारों को खाद्य सामग्री एवं भोजन पहुंचायें जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में चित्रकूट पुलिस द्वारा खाद्य सामग्री/भोजन प्रदान किया गया।
डायल 112 कंट्रोल रूम लखनऊ एवं कोरोना कंट्रोल चित्रकूट द्वारा सूचना मिली कि गांव नेहरा में राजेंद्र प्रसाद S/o रामसुख का वैश्विक आपदा में नाई का कार्य न चलने के कारण राशन सामग्री नहीं है, परिवार एवं बच्चे भूखे हैं इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक पहाड़ी सुशील चन्द्र शर्मा द्वारा तत्काल गांव नेहरा पहुंचकर खाना बनाने के लिये राशन सामग्री प्रदान की गई तथा आश्वस्त किया गया कि राशन सामग्री समाप्त होने से पूर्व पुनः पहुंचा दी जाएगी इस पर उक्त राजेंद्र द्वारा पुलिस के प्रति कृतज्ञता जाहिर की गई।
*2.* सुभाषचन्द्र चौरसिया प्रभारी निरीक्षक थाना मऊ द्वारा ग्राम कटिया में भ्रमण कर निर्धन मजदूरों को लंच पैकेट वितरित किये गये ।
*3.* डायल 112 कंट्रोल रूम लखनऊ एवं कोरोना कंट्रोल चित्रकूट द्वारा सूचना मिली कि कस्बा शिवरामपुर निवासी शिवदत्त जो आटो ड्राईवर हैं वैश्विक आपदा में के कारण आटो नहीं चलने से राशन सामग्री नहीं है, परिवार एवं बच्चे भूखे हैं इस सूचना पर चौकी प्रभारी शिवरामपुर अजीत प्रताप सिंह द्वारा तत्काल शिवदत्त के घर पहुंचकर खाना बनाने के लिये राशन सामग्री प्रदान की गई ।
*4.* चौकी प्रभारी गनीवा अजय जायसवाल को क्षेत्र में भ्रमण के दौरान सूचना प्राप्त हुयी कि ग्राम हरदौली में एक लोहा का कार्य करने वाला परिवार रुका हुआ जो लॉकडाउन के कारण कार्य नहीं कर पा रहा है खाने की सामग्री समाप्त हो गयी है। इस पर चौकी प्रभारी द्वारा तत्काल ग्राम हरदौली पहुंचकर गब्बर निवासी महेवाघाट जनपद कौशाम्बी को आटा,चावल,दाल,सब्जी आदि देकर उसकी मदद की गयी।
*5.* गुलाब त्रिपाठी प्रभारी निरीक्षक राजापुर द्वारा थाना क्षेत्र में भ्रमण कर कर निर्धन मजदूरों को लंच पैकेट वितरित किये गये ।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट