राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा क्षेत्र में लगातार लाकडाउन के प्रथम दिन से लेकर आज तक 250 पुड़ी के पैकेट सुबह ओर 250 पुड़ी के पैकेट शाम को बांटने वाली इंसानियत संस्था को ब्लाक कांग्रेस कमेटी ने 8600 रुपए की सहायता राशि बैंक की ब्लॉक काँग्रेस कमेटी छिपाबडोद ने कोरोना रूपी विशव महामारी की रोकथाम हेतु मुख्यमंत्री सहयता कोष मे छिपाबडोद तहसीलदार पन्नालाल जी रेगर को 12400 चेक दिया ओर छिपाबडोद की समाजिक संस्था जो रोजना 300 खाने पेकिट जो गरीबों को बाट रही हैं उनको भी 8600 नगद राशि दी गई जिसमेँ सभी ब्लॉक काँग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओ ने सहियोग कीया ब्लॉक काँग्रेस मीडिया प्रभारी अनीस खान ने बताया की जिसमे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष परमानंद मीणा,पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष बाबू लाल टाटू,जिला परिषद सदस्य राम करण मालव,पछाड़ सरपंच मूलचंद शर्मा,फुलबडोदा सरपंच भवर लाल मेहता,ढोलम सरपंच ब्रजराज मीणा, राम प्रसाद गुर्जर,भवर सिंह पवांर जाकिर भाई बिलेंडी मेम्बर, रणजीत सिंह मालोनी, अंकित त्यागी,राम प्रसाद बोरदा,धनराज मीणा टाटू,नरेन्द्र गुर्जर,सोभागमल नागर,गोलू मीणा,राधेश्याम श्याम कुमावत,ओम प्रकाश लोधा मनोज जारवाल,जीतू कुमार नागर,मौहम्मद अज़हर अभिषेक मीणा,ज़ाकिर भाई, परमानंद मीणा कोहडी दान दाताओं ने आज अपनी ज़िम्मेदारियाँ के साथ मानवता की सेवा के लिय मुख्यमंत्री सहायता मे अर्थिक सहायता मे अपना सहियोग किया ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष परमानंद मीणा ने बताया की काँग्रेस कार्यकर्ताओं को व पद अधिकारीगणो को निदेश दे रखा है कि किसी भी पंचायत मे गरीब असहाये परिवार को जो भी समस्या है उसे तत्काल मदद उनकी कर निराकरण अन्य कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर उनकी क्यों का समाधान ओर सभी कि आर्थिक सहायता करने के निर्देश दिए।ओर सभी कार्यकर्ताओं से अपील की गई की मुख्यमंत्री मंत्री सहयता कोष मे जितना हो सके आर्थिक सहियोग करे। छिपाबडोद मे HUMANITY संस्था जो जरुरतमंद लोगों व गरीबों के उत्थान के लिए काम कर खाना पहुँचा रही हैं उनकी बहुत तारीफ़ ओर संस्था को सहियोग कर 8600 रुपये का सहियोग दीया। ओर सभी से आगे आकर राजस्थान सरकार व गरीबों की मदद करने के लिए थोडा जन सहियोग कर अपना व मानवता की सेवा का धर्म निभाने की अपील की।
*रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद*
You must be logged in to post a comment.