डॉक्टर अंबेडकर सेवा संस्थान गरीबों और असहायों को कराया भोजन

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर

डॉक्टर अंबेडकर सेवा संस्थान गरीबों और असहायों को कराया भोजन

वाराणसी।कोरोना वायरस के महामारी के वजह से भारत भर में लाकडाउन हो जाने के कारण मजदूर वर्ग रिक्शा चालक,किराएदार,सड़को पर रहने वाले लोगो को भोजन न मिलने की वजह से ये वर्ग भुखमरी के कगार पर आ रही थी कि तभी वाराणसी स्थित 40 वर्षो पुराना डॉ अम्बेडकर के नाम से बनी संस्था,डॉ अम्बेडकर सेवा संस्थान अंधरापुल ने प्रत्येक दिन 500 असहाय व जरूरत मंद व पुलिसकर्मियों व सफ़ाईकर्मियों को शुद्ध भोजन कराने का संकल्प लिया और विगत तीन दिनों में लगभग 1700 लोगो को भोजन में(पहले दिन पूड़ी सब्जी दूसरे दिन टहरी व आज पुनः पूड़ी सब्जी) दिया व साथ ही मास्क भी बाटा और आगे भी ये क्रम जारी है संस्था के अध्यक्ष अनिल गांधी जी ने कहा कि बनारस में कोई भूखा नही सोएगा और संस्था के प्रभारी प्रबन्धक अधिवक्ता अशोक कुमार महानगर उपाध्यक्ष भाजपा ने बताया कि संस्था के पूर्व पदाधिकारी राजेश जैसवार,संजय गांधी,गुरमीत

सिंह,अमीन खान,अनिल राव, मलकीत सिंह,नन्दलाल राम सुरेश कुरील,दिलीप तिवारी, भाग्यवती,नेयाज अहमद,गुड्डू भाई (नेशनल प्रेस) राम अवतार,वरुण सिंह,मुन्ना,आदि लोगो ने हर सम्भव मदद कर रहे है,इस नेक कार्य को करने में मुख्य रूप से मनोज कन्नौजिया,दीपक कुमार,अमित कुमार राहुल प्रजापति, राकेश सिंह,राजन,हलवाई किशन कन्नौजिया,रामधनी,वीरेंद्र कुमार आदि पूरे तन मन धन से यह कार्य को संचालित कर रहे है!

रिपोर्ट ‌अभिषेक शुक्ला