केवटाही में खाद्यान का वितरण हुआ शुरु

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) भदोही केवटाही। खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा खाद्यान का वितरण कोटेदार लवकुश शर्मा (इद्रावती देवी ) द्वारा राशन वितरित किया जा रहा है। कोविड 19 महामारी के दृष्टीगत खाद्यान वितरण के समय सोशल डिस्टेंसिंग सेनेटाइजर व अन्य आवश्यक / सरकारी निर्देशो/ एवं आदेशो का पालन किया जा रहा है।राशन की दुकानो पर भीड ना हो और सोशल डिस्टेंसिंग बना कर दुकानदार रोस्टर के हिसाब से राशन वितरण कर रहे है। इस मौके पर ग्राम प्रधान सूर्य नारायण पाण्डेय , लेखपाल, चंद्र प्रकाश गोड,व नामित नोडल अधिकारी राजधर पाण्डेय मौजूद रहे।

रिपोर्ट विजय तिवारी सीतामढी भदोही