*स्लग।बुखार से बच्ची की मौत,स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप*

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि):-बिजनौर।एक 12 वर्षीय बच्ची को तेज बुखार और सांस लेने में दिक्कत होने पर उपचार के लिए सीएचसी नहटौर में परिजनो द्वारा भर्ती कराया गया था।जहां से उसे बिजनौर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था।बच्ची को उपचार के लिए बिजनौर जिला अस्पताल के लिये 108 एंबुलेंस नहीं मिल पाई। परिजन उसे प्राईवेट एम्बूलैंस से बिजनौर ले गए। जिला अस्पताल द्वारा बच्ची को मेरठ हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था। मेरठ हायर सेंटर के डॉक्टर द्वारा बच्ची को भर्ती न करने के कारण उसे परिजन बिजनौर अस्पताल ले आये थे। जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। बिजनौर के नहटौर के मोहल्ला हलवाईयान निवासी अनुशा पुत्री मसरुर को 4 दिन से बुखार आ रहा था। जिसे परिजनों ने निजी चिकित्सक को दिखाकर दवाई दिलवाई थी। बुधवार को सुबह 4 बजे अचानक अनुशा की तबीयत खराब हो गई। लाॅकडाउन के चलते परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची को उपचार के लिए नगर के सीएचसी में भर्ती कराया। बच्ची को बुखार एवं सांस लेने में दिक्कत होने की समस्या थी। सीएचसी पर बालिका की हालत में सुधार न होने पर चिकित्सकों ने उसे बिजनौर रैफर कर दिया। बताया जाता है कि बच्ची को बिजनौर ले जाने के लिए एंबुलेंस हेतु लखनऊ टोल फ्री नम्बर पर फोन किया गया जहां उन्होने जिला मुख्यालय पर दो एम्बूलैंस लगी होने की बात करते हुए एम्बूलैंस उपलब्ध नहीं कराई। जिस पर परिजन उसे तुरंत प्राईवेट एम्बूलैंस से बिजनौर ले गए। परिजनों का आरोप है कि डीएम द्वारा उपचार के लिए चयनित किया गया प्राइवेट हॉस्पिटल में जब उन्होंने भर्ती कराना चाहा तो हॉस्पिटल प्रशासन ने बच्ची को भर्ती नहीं किया। परिजन उसे बिजनौर जिला अस्पताल ले गए जहां पर उसकी हालत चिंताजनक देखते हुए उसे मेरठ रेफर कर दिया गया।बच्ची को मेरठ अस्पताल में भी भर्ती नहीं किया गया।जिसके बाद परिजन उसे वापस बिजनौर ले आए। जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। बालिका की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ गुरुचरण सिंह ने बताया बालिका सीएचसी आई थी। जिसे बुखार और सांस लेने में दिक्कत थी। प्राथमिक उपचार के उपरांत सुधार न होने पर उसे बिजनौर रेफर कर दिया गया था। परिजनों ने शिकायत की थी कि उन्हें एंबुलेंस उपलब्ध नहीं कराई गई है।

रिपोर्ट त्रिलोक सिंह बिजनौर