*बिजली का तार टुटने से उचकपुरिया में गेहूं की फसल जलकर राख*

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद छीपाबड़ौद उपखण्ड एवं तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत सेतकोलु के गांव उचकपुरिया मैं कटी हुई गेहूं की फसल में बिजली का तार टुटकर गिर जाने से आग लग गई।वहीं खेत मालिक नवल सिंह ने बताया कि खेत से उपर होकर गुजर रही बिजली की लाइन का तार टुटकर गिर गया जिसमें कटी हुई 2 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई तार टुटने से आग लग गई। जिसमें पुरी फसल जल गई। ग्रामीणों की मदद ज्यादा हादसा होने से बच गया। ग्राम पंचायत सेतकोलु के पुर्व सरपंच एवं वर्तमान सरपंच पति बनवारी मीणा ने जानकारी देते हुए बताया गया है कि उचकपुरिया में नवलसिंह पुत्र मांगीलाल जाती मीणा निवासी उचकपुरिया के खेत में गेहूं की कटी हुई फसल पर इलेवन केवी बिजली का तार टुटकर गिर जाने से करिबन दो बिघा के गेहूं की फसल जलकर राख हो गई बिजली विभाग की लापरवाही के कारण। जानकारी देते हुए बताया गया है कि करिबन पंद्रह दिन पहले भी इसी लाइन का तार टुटकर नवलसिंह मीणा के खेत में टुटकर गिर गया था। जिसको लेकर विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को अवगत करा दिया गया था। लेकिन बिजली विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही के चलते समय रहते हुए ध्यान नहीं दिया गया जिससे किसान की फसल जलकर राख हो गई। बनवारी मीणा पूर्व सरपंच ने कहा कि पिड़ित किसान गरीब परिवार से हैं इसलिए किसान को अपने खेत में जलकर राख हुई फसल का बिजली विभाग उचित मुआवजा दिया जाए।यह इलेवन केवी बिजली लाइन गुराड़ी फिटर से कोल्हुखेड़ा की ओर उचकपुरिया के माल में होकर गुजर रही थी।

*रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद*