केवटाही व बारीपुर के वनवासियों को कराया भोजन

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए देशभर में लॉक डाउन चल रहा है। ऐसे में दिहाड़ी मजदूरों और वनवासियों के समक्ष भोजन की समस्या सर्वाधिक रूप से उत्पन्न होती दिख रही है। इसे देखते हुए जिले कई समाजसेवी अशक्त परिवारों में बढ़-चढ़कर खाद्यान्न व पका पकाया भोजन वितरित कर रहे हैं। बुधवार को आनंद विहार रियल स्टेट कंपनी के प्रबंधक अजय मिश्रा व अभय मिश्रा के नेतृत्व में डीघ ब्लॉक क्षेत्र के केवटाही व बारीपुर गांव के मुसहर बस्ती के लोगों में सैकड़ों लंच पैकेट वितरित किया गया। पका पकाया भोजन देखकर वनवासी बस्ती के छोटे-छोटे बच्चे निहाल हो उठे। वनवासियों ने कहा कि पहली बार इस बंदी के दौरान किसी ने पका भोजन हम लोगों तक पहुंचाया है। वहीं समाजसेवी अजय व अभय मिश्रा ने संयुक्त रूप से गरीबों की मदद को महान व पुनीत कार्य बताते हुए औरों को भी आगे आकर गरीबों की मदद करने की अपील की। इस दौरान मौके पर धीरेंद्र सिंह प्रधान सूर्य नारायण पांडेय राहुल यादव सनी शुक्ला गोविंद पांडेय जयशंकर दुबे पंचूलाल बिंद मुंशीलाल यादव आदि लोग रहे।

रिपोर्ट विजय तिवारी सीतामढ़ी भदोही