उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर
जौनपुर। जिले में लाॅकडाउन है इस लिए। अधिक मूल्य पर समान बेचने वाले व कालाबारी करने वाले सावधान हो जाये क्यों कि ऐसी संकट की घड़ी में ग्राहको के जेब पर डाका डालने वाले पर डीएम की पैनी नजर है। जिसका परिणाम है कि जिला प्रशासन ने आज दो फल के दुकानदारों पर मुकदमा दर्ज कराया है। एफआइआर दर्ज होते ही कालाबारियों में हड़कंप मच गया है।
परियोजना अधिकारी डूडा अनिल कुमार ने बताया कि बीते चार अप्रैल को सूचना मिला था कि लाइनबाजार में दो फल विक्रेता निर्धारित मूल्य से अधिक दमों पर अनार और सेब बेच रहे है। इसकी जांच कराया गया। जांच कराया गया तो आरोप सही पाया गया। डीएम के आदेश पर आज फल विक्रेता अरविन्द सोनकर पुत्र संतू सोनकर निवासी नाथूपुर थाना जफराबाद व प्रदीप कुमार पुत्र फूलचंद्र निवासी हुसेनाबाद जौनपुर के खिलाफ लाइनबाजार थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
रिपोर्ट पंकज विश्वकर्मा
You must be logged in to post a comment.