उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) शेषमणि पाण्डेय जिलाधिकारी चित्रकूट एवं अंकित मित्तल पुलिस अधीक्षक चित्रकूट द्वारा लॉक-डाउन को दृष्टिगत रखते हुए कर्वी शहर में भ्रमण कर गरीब, असहाय, मजदूर, वृद्धजनों से मिलकर उनसे लंच पैकेट व राशन मिलने सम्बन्धी जानकारी ली गयी तथा जिनके राशन कार्ड नही बने है उनके राशन कार्ड शीघ्र बनवाने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये गये । रामघाट सीतापुर में भ्रमण कर गरीब, असहाय , वृद्धजनों के लिए लंच पैकेट उपलब्ध कराने हेतु तथा जिनेक रूकने का ठिकाना नही था, उन्हें रैन बसेरा भेजकर रूकने व खाने पीने की व्यवस्था हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये तथा रामघाट मंदाकिनी नदी आरती स्थल पर घूम रहे भूखे बंदरों को पूड़ी व चने खिलाये गये । महोदय द्वारा नगर पालिका कर्वी के सामने बनी सैनेटाइजर गैलरी का निरीक्षण किया तथा डियूटी में लगे पुलिस कर्मियों को गैलरी से सैनेटाइज होकर अपने-अपने डियूटी प्वाइंट पर जाने हेतु तथा मास्क पहनकर, अपने हाथों को समय-समय पर सैनेटाइज व साबुन से धुलने हेतु निर्देश दिये । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा ट्राफिक चौराहे पर आने-जाने वाले वाहनों चेकिंग की गयी तथा उनसे बाहर निकलने का कारण पूछा गया । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बिना वजह एवं बिना हेलमेट वाहन चालकों के विरूद्ध कराते हुए 12 वाहनों का ई-चालान कराया गया ।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.