चित्रकूट पुलिस बीमार वृद्ध की दवा पहुंचाकर की मदद की

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल के निर्देशन में पुलिस कार्यालय स्थित सोशल मीडिया सेल को फेसबुक मेसेन्जर का माध्यम से मानिकपुर में पढ़ रहे एक छात्र गौरव सिंह पुत्र अजय सिंह निवासी चुरेह केशरुवा थाना मानिकपुर चित्रकूट ने अपनी पिताजी की दवाओं का पर्चा भेजा और दवाओं पहुंचाने हेतु मदद मांगी गयी । इस पर सोशल मीडिया सेल में कार्यरत आरक्षी देवेन्द्र चौधरी द्वारा पटेल तिराहा स्थित पहारिया मेडिकल स्टोर से दवायें खरीदकर उ0नि0 बैजनाथ सिंह प्रभारी परिवार परामर्श केन्द्र जो कि मानिकपुर में मारकुण्डी तिराहे पर लॉकडाउन की डियूटी कर रहें है को दवायें देकर छात्र गौरव सिंह तक पहुंचायी गयी । पुलिस द्वारा की गयी इस मदद के लिये उन्होनें पुलिस का धन्यवाद किया।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट