✍️✍️दबंग ग्राम प्रधान की मनमानी गोशाला से छोड़ा जानवर ग्राम वासियो की फ़सले हो रही चोपट✍️✍️

उत्तरप्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट जिला के तहसील कर्वी के ग्राम पंचायत रौली कल्याणपुर का यह मामला है जहां कुछ दिन पहले यहां के ग्राम प्रधान व सचिव के ऊपर भी कार्यवाही हो चुकी है इसके बावजूद भी यह अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहे हैं आपको बता दें कि जहां उत्तर प्रदेश की योगी सरकार गोवंश के लिए गौशाला एवं खाने-पीने की उचित व्यवस्था कर रही है और वहीं जिला अधिकारी चित्रकूट के द्वारा लगातार गोवंश को लेकर समय-समय पर दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं। कि किसी भी हालत में गोवंश को अन्ना ना छोड़ें जिससे किसानों को मुसीबत हो वही आपको बता दें कि ग्राम प्रधान और सचिव व रोजगार सेवक की मिलीभगत से गोवंश को आने वाली राहत राशि को तो डकार ही लिया जा रहा है। वही खाना पानी की व्यवस्था ना देने की वजह से रौली कल्याणपुर गौशाला में कई गायो की मौत हो चुकी है और एक महीने पहले ही जानवर छुट्टा छोड़ दिया गया है।जिससे किसानों कि फसले चोपट हो रही है। गोशाला में काम करने वाले ने बताया कि इस गोशाला में 250 गाय थी लेकिन सचिव व प्रधान ने चारा भूसा का कोई इंतजाम न किए जाने पर कम से कम 60 गायो की मौत हो चुकी है और आज तक हम लोगों के काम का कभी भी पूरा पैसा नही दिया गया जिससे हम लोग परेशान हैं।वहीं मौत होने के बाद ग्राम प्रधान द्वारा गुप्त रूप से गवन शव को जंगल के किनारे फेंकवा दिया जाता है।जिससे महामारी फैलने का भय लोगों को सता रहा है आपको बता दें कि कोरोना जैसी महामारी बीमारी से जहां एक और देश जूझ रहा है और लॉक डाउन होने के बाद लोग अपने घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं वहीं ग्राम प्रधान के द्वारा गौशाला से गोवंश को भी अन्ना छोड़ दिया गया है जिसकी वजह से एक और जहां वह किसानों की फसल चौपट कर रही हैं वहीं दूसरी और भूख और प्यास की वजह से मौत के घाट भी उतर रही हैं वहीं अब देखना यह है कि ग्राम प्रधान गोवंश के नाम पर कब तक सरकार के धन को इसी तरह डकार ते रहेंगे या फिर इनके ऊपर जांच कर कोई कार्यवाही की जाएगी यह एक आम चर्चा का विषय बना हुआ है सबकी निगाहें अब जिला अधिकारी चित्रकूट के ऊपर टिकी हैं कि आखिर ऐसे ब्लैक लिस्टेड ग्राम प्रधान पर कब कानूनी कार्यवाही की जाएगी जो एक बार लापरवाही में बसता छीनने के बाद दोबारा इनके सिर पर फिर ग्राम पंचायत की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है*।

*मंडल ब्यूरो* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट