बेटे के जन्मदिन पर गरीबों को भोजन करने के लिए सीता रसोई के लिए राजकुमार नेता ने दिया दान

उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर

मुँगराबादशाहपुर, जौनपुर । पूरा देश लाकडाउन चल रहा है ऐसे मे गरीबों की मदद के लिए तमाम सामाजिक संगठन आगे आकर गरीबों का आंसू पोछने का कार्य करते हुए उन्हें जरूरत की सारी खाद्य सामग्री के साथ – साज भोजन का भी पैकेट डोर टू डोर बांट रहे हैं । वहीं मुँगराबादशाहपुर क्षेत्र के जंघई रोड मे स्थापित गुरूकुल
पब्लिक स्कूल मे द्वारा संचालित जन सहयोग से अनवरत चलने वाली सीता रसोईं को आज गल्ला मंडी निवासी राजकुमार नेता ( अध्यक्ष ) मानवाधिकार संगठन ) ने अपने दोनों बच्चों वैभव और सिद्धी के जन्मदिवस पर जरूरत मन्दों को भोजन हेतु 2100 रु0का सहयोग दिया है ।ईश्वर इन दोंनों बच्चों को दीर्घायु प्रदान करें।