जिलाधिकारी ने ग्राम मनेच्छा की मुस्लिम बस्ती में लोगों को राशन तथा भोजन के पैकेट किये वितरित

उत्तरप्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह द्वारा खेतासराय थाना अंतर्गत ग्राम मनेच्छा की मुस्लिम बस्ती में लोगों को राशन तथा भोजन के पैकेट वितरित किए। उन्होंने बस्ती वालों से राशन वितरण की जानकारी प्राप्त की। बस्ती के अख्तर, सज्जाद, समीर ने बताया कि उनका राशन कार्ड न बनने की वजह से राशन नहीं मिल सका। इस पर जिलाधिकारी ने उनको एक-एक पैकेट राशन उपलब्ध कराते हुए शीघ्र ही राशन कार्ड बनवाने का आश्वासन दिया। इस बस्ती में दस मुस्लिम परिवारों में लगभग 35 लोग रहते हैं।

 

रिपोर्ट – अभिषेक शुक्ला जौनपुर