*पंप संचालक एवं कांग्रेस कमेटी के द्वारा अम्बेडकर जयंती मनाई*

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि)

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया

बारा छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा क्षेत्र के नेशनल हाईवे 90 बारां छीपाबड़ौद रोड़ पर उपखंड एवं तहसील कार्यालय के समीप मैसर्स गोविंद इंडियन आयल पेट्रोल पंप पर पेट्रोल पंप संचालक गोविन्द अठलपुरी एवं छीपाबड़ौद ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष परमानंद मीणा के नेतृत्व में संविधान के रचयिता डाक्टर भीमराव अम्बेडकर की जयंती मनाई गई। छिपाबड़ोद ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष परमानंद मीणा की नेर्त्वत में छिपाबरोड़ में गोविंद इंडियन आयल पेट्रोल पम्प पर पम्प संचालक गोविंद जी यादव जिला काग्रेंस सचिव बाराँ अध्यक्षता मे विद्वान, लेखक, विचारक, संविधान निर्माता ,सामाजिक समरसता के प्रतीक.. भारत रत्न डा.भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर इनकी तस्वीर पर फूल माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।अनीस खान मीडिया प्रभारी ने बताया कि सभी ने बाबा साहब के द्रारा बताए गए रास्तों पर चलने का संकल्प लिया । इस अवसर पर कोरोना वायरस से फैली महामारी से बचाव की जागरूकता के लिये गोविंद जी यादव ने सभी को मास्क देकर मास्क लगवाए गए साथ ही कोरोनावायरस से फैली वैश्विक महामारी से बचाव के लिए हमेशा मास्क लगाकर रहने एवं लाकडाउन के नियमों का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करने के लिए अपील की ईस मौके पर ब्लॉक काँग्रेस कमेटी नरेन्द्र गुर्जर,शोभाग मल नागर,जाकिर हुसैन,पम्प मेनेजर राम निवास वर्मा, आदि ब्लॉक काँग्रेस कमेटी छिपाबडोद के कार्यकर्ताओं उपस्थित रहे।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद