सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर आपत्तिजनक वीडियो बनाकर वायरल करने वाले दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

उत्तरप्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)

नोवेल कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव/नियंत्रण के दृष्टिगत 03 मई तक संपूर्ण भारत में लॉकडाउन है। विजय ढुल पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर जनपद के समस्त पुलिस अधिकारियों को लॉकडाउन का कड़ाई से अनुपालन करने हेतु निर्देशित किया गया है एवं सिद्धार्थनगर जनपदवासियों से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर किसी भी आपत्तिजनक पोस्ट नही डालने हेतु अपील किया गया था इसी दौरान विगत रात्रि दिनांक 17/18-04-2020 को सोशल मीडिया के माध्यम से यह शिकायत प्राप्त हुआ कि (01) रिजवान अहमद उर्फ रजीउल्लाह पुत्र जब्बार (02)- अफजल हुसैन पुत्र मो0 उमर साकिनान बर्डपुर न-9 टोला शंकरपुर थाना मोहाना जनपद सि0नगर द्वारा मोबाइल से वीडियो बनाकर देश के मा0 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विरूद्ध असंसदीय/अशोभनीय भाषा का प्रयोग कर वीडियों बनाकर ह्वाट्सएप/फेसबुक पर वायरल किया गया । जिसका तत्काल संज्ञान लेकर सोशल मीडिया सेल/साइबर व सर्विलांस सेल तथा मोहाना पुलिस द्वारा उक्त व्यक्ति के पोस्ट की जांच पड़ताल एवं नाम पता तस्दीक करने के उपरान्त थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर पर मुकदमा अपराध संख्या- 63/2020 धारा 504/505/507/201 भादवि0 व 66 IT.Act. का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठीत किया गया। शनिवार दिनांक 18-04-2020 को उपरोक्त दोनों अभियुक्तों को बर्डपुर बाजार से राधेश्याम राय प्रभारी निरीक्षक थाना मोहाना मय पुलिस बल एवं हरिन्द्र पाठक उ0नि0 प्रभारी चौकी शुद्धोधन मय पुलिस टीम के गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय/जेल भेजा गया ।

रिपोर्ट–अर्जुन सिंह सिद्धार्थनगर