अब तक 34726 कुंतल हुई गेहूं की खरीद तथा 4590 किसानों के कराये पोर्टल पर पंजीकरण

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर

जौनपुर जिलाधकारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया है कि शासन के निर्देशानुसार जनपद में 15 अप्रैल से गेहूं खरीद प्रारंभ हो चुकी है। 122 गेहूं क्रय केंद्र बनाए गए हैं। आज 22 अप्रैल को 10720 कुंतल गेहूं खरीद हुईं है और अब तक कुल 34726 कुंतल गेहूं खरीद हो चुकी है। अब तक 4590 किसानों ने पोर्टल पर पंजीकरण भी करा लिया है। इन सभी गेहूं केंद्रों को उप जिलाधिकारियों, अपर जिलाधिकारी या एआर कोऑपरेटिव व अन्य अधिकारियों द्वारा नियमित रूप से निरीक्षण किया जा रहा है। गेहूं क्रय में अगर किसी की समस्या है तो वह कंट्रोल रूम नं. 9450075741, 9452710727 पर शिकायत दर्ज करा सकता है। अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि किसानों को गेहूं बेचने में कोई कठिनाई न हो यह हर हाल में सुनिश्चित किया जाए। जो किसान पंजीकरण करा रहे हैं, उप जिलाधिकारी उनके गाटो का सत्यापन भी करें।