- नसीराबाद थानाक्षेत्र के भटपुरवा का मामला
- मामला न्यायालय में विचाराधीन होने के बावजूद भी हो रहा निर्माण
उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि ) नसीराबाद रायबरेली – नोवेल कोरोना वायरस महामारी को लेकर पूरा देश लॉकडाउन है।जिसमें शासन ने कृषि जैसे महत्वपूर्ण कार्य को छोड़ कर सभी तरह के निजी कार्य पर पूरी तरह से रोंक लगा रखा है।ताकि लोगों में लॉक डाउन का सही से पालन हो सके।लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं।जो शासन प्रशासन के आदेश की धज्जियां उड़ाने से बाज नही आ रहें है।ऐसा ही मामला थानाक्षेत्र के एक गांव में देखने को मिल रहा है।जहां लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाकर विवादित भूमि पर गृह निर्माण कार्य कराया जा रहा है ।मामला थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत रायपुरटोड़ी के गांव भटपुरवा का है।गांव निवासी दिनेश कुमार उर्फ बबलू पुत्र चन्द्रिका प्रसाद लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाते हुये राजगीरों के साथ विवादित भूमि पर निर्माण कार्य करवा रहा है।वहीं उक्त भूमि विवादित है।जिसका पूर्व में वाद दीवानी न्यायालय रायबरेली में विचाराधीन है।जहां पूर्व में पुलिस द्वारा कई बार रोकने के बावजूद भी दबंग अपनी मनमानी करने से बाज नही आ रहा है।इस बावत थानेदार रवीन्द्र सोनकर का कहना है कि लॉकडाउन को देखते हुये सभी तरह के निर्माण कार्य पर रोंक है।अगर ऐसा है तो जांच करवाकर कार्यवाही की जायेगी।
रिपोर्ट – सुरजीत राज रायबरेली
You must be logged in to post a comment.