*प्रसादपुर में लगे एफसीआई गेहूं सेंटर पर किसानों का प्रदर्शन*

 

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)-शाहजहाँपुर/खुटार। क्षेत्र के गांव प्रसादपुर में लगे एफसीआई के गेहूं खरीद केंद्र पर किसानों का गेहूं न तौले जाने से नाराज किसानों ने सेंटर प्रभारी और ठेकेदार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर प्रदर्शन किया और मामले की शिकायत जिलाधिकारी से की। प्रदर्शन करने वाले किसान रामप्रकाश मिश्र, गौतम अवस्थी, रामदेव आदि ने डीएम को भेजे शिकायती पत्र में बताया कि वह लोग 3 दिन से अपना गेहूं लिए सेंटर पर पड़े हैं। लेकिन एफसीआई के गेहूं खरीद केंद्र प्रभारी अमिया प्रसून और ठेकेदार उनका गेहूं खरीदने में आनाकानी कर रहे हैं। किसानों ने आरोप लगाया कि ठेकेदार और सेंट्रल प्रभारी किसानों का गेहूं खरीदने के बजाय माफियाओं और दलालों, माफियाओं का गेहूं खरीद रहे हैं। किसानों ने इस बाबत उप जिला अधिकारी पुवायां दशरथ नंदन से शिकायत भी की। लेकिन अभी तक उनका गेहूं सेंटर पर नहीं डाला गया है। किसानों ने आरोप लगाया कि गुरूवार को जब उन लोगों ने सेंटर प्रभारी से गेहूं अभी तक न तोले जाने के बाबत पूछा, तो वे लोग भड़क गए और ठेकेदार के साथ गाड़ी में बैठ कर कहीं चले गए। किसानों ने जिलाधिकारी से मामले की जांच कराकर सेंटर प्रभारी और ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

रिपोर्ट विजय सिंह शाहजहांपुर