*विद्या भारती चित्तोड़ प्रांत की ओनलाइन बैठक सम्पन्न हुई*

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा क्षेत्र में कोरोना संकटकाल मे विद्याभारती के पूर्व छात्र राष्ट्रसेवा के लिए प्रतिबध्द -गोविन्द कुमार
(विद्या भारती चित्तौड़ प्रान्त की पूर्व छात्र परिषद की ऑनलाइन बैठक सम्पन्न) भारत सहित सम्पूर्ण विश्व कोरोना महामारी से पीड़ित है। सम्पूर्ण समाज आज एक अनिश्चित कालीन संकट का सामना कर रहा है इस स्थिति में राष्ट्रभक्ति और सेवा के संस्कारों से युक्त शिक्षा में पले-बढ़े विद्या भारती के पूर्वछात्र मानवता और राष्ट्र के प्रति अपने सेवा व्रत को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं यह विचार शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सम्पन्न हुई पूर्व छात्रपरिषद विद्या भारती चित्तौड़ प्रान्त की बैठक में संगठन मंत्री गोविन्द कुमार ने व्यक्त किये।बैठक में इस संकटकाल मे विद्याभारती के पूर्वछात्रों द्वारा किये जा रहे सेवाकार्यो के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि प्रान्त में 143 स्थानों थानों पर लगभग 1000 पूर्वछात्र विभिन्न प्रकार के सेवा कार्यों में लगे हुए हैं 124 स्थानों पर राशन वितरण तथा 99 स्थानों पर भोजन पैकेट वितरण किया है जिनसे लगभग 18181 समाजबंधु लाभान्वित हुए हैं।इसके अतिरिक्त 64 स्थानों पर 285 पूर्व छात्र सर्वे ,राशन आपूर्ति ,स्वास्थ्य सेवाओं आदि में प्रशासन को सहयोग कर रहे हैं साथ ही 277 पूर्व छात्रों ने पीएम केयर फंड में ₹447300 का आर्थिक सहयोग किया है ।
• उक्त जानकारी साझा करते हुए उन्होंने सेवारत पूर्वछात्रों को विद्याभारती और राष्ट्र की वास्तविक पूंजी बताया और पूरे प्रान्त में कम से कम 5000 पूर्व छात्रों से तन-मन-धन पूर्वक सेवा करने हेतु संपर्क करने का आव्हान पूर्व छात्रपरिषद के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से किया। बैठक में विद्या भारती के प्रान्त सचिव किशनगोपाल कुमावत ने बताया कि केवल पूर्वछात्र ही नही बल्कि विद्याभारती के विद्यालय स्वयं भी प्रत्यक्ष रूप से सेवाकार्यो में अपनी भूमिका निभा रहे हैं इस संबंध में उन्होंने सभी को जानकारी देते हुए कहा कि प्रान्त में 134 विद्यालयो के 840 कार्यकर्ता विभिन्न कार्यो में संलग्न है। 34 विद्यालयों द्वारा ₹ 660638 प्रशासन को आर्थिक सहयोग के रूप में समर्पित किया गया है। विद्याभारती ने प्रान्त में संचालित अपने 200 विद्यालयों के भवन प्रशासन को उपलब्ध करवाए है जिनमे से अबतक 19 विद्यालयों को प्रवासी लोगो के निवास हेतु तथा 4 विद्यालयों का उपयोग आइसोलेशन वार्ड के रूप में किया गया है। कुमावत ने बताया कि 57 विद्यालयों द्वारा राशन वितरण तथा 40 विद्यालयों द्वारा भोजन वितरण की योजना की गई जिससे 15 अप्रैल तक 35858 लोग लाभान्वित हुए हैं।साथ ही 26527 मास्क बनाकर वितरित किये गए है 1लाख मास्क वितरण की योजना है। बैठक परिषद के पदाधिकारियों ने अपने क्षेत्र में सेवा कार्यो के अनुभव और सुझाव भी साझा किए। अंत में गोविन्द कुमार ने बैठक का समापन करते हुए कहा कि हमारी सेवा का आधार प्रशंसा या पद की प्राप्ति न होकर अपनी मातृभूमि के प्रति हमारी निःस्वार्थ भक्ति है इसे ध्यान में रखकर इस संकटकाल में विद्याभारती संगठन की सम्पूर्ण शक्ति समाज का मनोबल बनाए रखने में लगाएं।
• बैठक में विद्याभारती पूर्व छात्र परिषद के 30 पदाधिकारी सम्मिलित हुए।

*रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद*