लाॅकडाउन के बीच ज्ञानपुर के विधायक विजय मिश्रा पशुओं के लिए काट रहे चारा

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) भदोही ज्ञानपुर के विधायक विजय मिश्रा पुरे पूर्वांचल में काम करने के तरीके से हमेंशा सुर्खियों में रहने वाले ज्ञानपुर के विधायक विजय कुमार मिश्रा इन दिनों लाॅकडाउन में पशुओं के लिए चारा काटते हुए दिखाई दिये हैं।और विधायक जी का निवास स्थान धनापुर में स्थित हैं।यहां करीब दर्जनों गायो को विधायक जी खुद पालते है।और गायों की सेवा करते हैं ।और जब विधायक जी कही घर से बाहर जाते हैं तब गायो की सेवा करने के लिए उनके जो वर्कर है। वे इन गायों की सेवा करते हैं। लेकिन इन दिनों विधायक जी जब खाली है तो अपने पशुओं के लिए खुद चारा मशीन से हरे चारा को काटकर पशुओं को खिलाने कार्य कर रहे हैं। और जहां इन दिनों विधायक जी खाली है। वही प्रतिदिन पांच सौ भोजन का पैकेट बनवाकर गरीबों के बिच खुद जाकर भोजन वितरित करते हैं।भोजन वितरित करने के बाद अपने हाथों से हरा चारा काटकर गायों की सेवा करने में लगे हुए है। जिसको लेकर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है और लोग इनके इस सेवा भाव को देखकर इनके कार्यो की सराहना कर रहे हैं।

रिपोर्ट विजय तिवारी सीतामढी भदोही