क्या होती है वैक्सीन, कैसे काम करती है?

दिल्ली (दैनिक कर्मभूमि):-किसी भी बीमारी की वैक्सीन उस बीमारी को फैलाने वाले वायरस या अन्य कारक होते है जो बहुत ही दुर्बल या मृत होते है।जब इन्हे हमारे शरीर में प्रवेश कराया जाता है तो हमारी प्रतिरोधक क्षमता सक्रिय हो जाती है और उस वायरस को नष्ट कर देती है और इस प्रक्रिया को भी याद कर लेता है जिससे भविष्य में इस तरह के वायरस को आसानी से ख़तम कर सके।
वैक्सीन को बनाने के लिए हम उस पथॉजेंस (वायरस या अन्य) का DNA या RNA की संरचना का ज्ञान होना बहुत ही जरूरी है।
इस प्रकार वैक्सीन हमे स्वस्थ रखने में हमारी मदद करता है।

रिपोर्ट :- संतोष शुक्ला