गो शाला अध्यक्ष और अलख ज्योति योगाध्यक्ष के बीच जन जागरण कॉन्फ्रेंस संपन्न

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि)

*आम लोगों को दिया कोविड में,मन का जागरण कर सेवा और समर्पण का सन्देश।*

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबडौद : छबड़ा कोरोना में सरकारी आदेशों का नही करे उलंघन मनसा,वाचा,कर्मणा से एक रहें और इनको,आहार-विहार आचार विचार से करें शुद्ध और पवित्र।धाकड़ रामदयाल,खांखरा- माता अवधूती गोशाला,अध्यक्ष, तथा शंकर लाल नागर कार्यकारी अध्यक्ष अलख निरंजन ज्योति ध्यान योग केंद्र छबड़ा के बीच सोसियल डिस्टेन्स से हुई कॉन्फ्रेंस वार्ता समपन्न। दोनों नें सामाजिक संग़ठनों से यथा शक्ति कोविड -19 की महा मारी से बचाव के लिए आम समाज सेवी से सेवा हेतु प्रशासन के संग मिलकर सहायता कार्यों में मदद करनें की अपील की गयीं।नागर नें कहा कोरोना में घर पर योग,ध्यान कर अपने मन को करें नियंत्रण तो बढ़ेगी शरीर की ऊर्जा शक्ति।लॉक डाउन अवधि में घर पर ही रहें बिना कारण सड़क पर ना जावें मास्क का प्रयोग करें ओर एक मीटर की सोसियल दूरी रखना है जरूरी।घर ओर बाहर रहने के दौरान हाथों को धोवें,गंदे हाथों चेहरे को ना छुए,मित्र से भी हाथ ना मिलावें उसका ओर घर आये अतिथि का करें हाथ जोड़ वंदन अभिनन्दन।पड़ोसी के भी पूछें रोज फोन ओर वाट्सप पर मैसेज तथा कॉल कर हालचाल पक्षियों के लिए परिंडे ओर गो शालाओं में योगदान कर पशुओं को भी दे चारा-पानी।समय के साथ चल,कानून का पालन करें ओर एक दूसरे की जरूरत का ध्यान रख सहयोग भी करें।कोरोना में ऐसे ही मिलकर आपस में करें मानवता के कल्याण हित नित नये प्रयोग।नागर ने अंत मे कहा लॉक डाउन बाद भी लोगों को सावधानी रखनें की जरूरत इस हेतु करेगें गावों का भ्रमण ओर चलाएंगे रोगों से बचाव हेतु जन जागृति अभियान।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद