राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा क्षेत्र की राजस्थान में -विशिष्ट लहसुन मंडी के रूप में पहचान रखने वाली विशिष्ट लहसुन मंडी में लहसुन बेचने आए अठरु तहसील क्षेत्र के पटना निवासी की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। किसान अपने छोटे भाई के साथ एक दिन पूर्व तीस अप्रैल को ही लहसुन मंडी में अपने माल लहसुन को आया था बेचने क्योंकी मृतक किसान के लहसुन की तुलाई की तारीख़ एक मई थी। लेकिन किसान भीड भाड से बचने के लिए एक दिन ही गांव पटना से छीपाबड़ौद लहसुन मंडी में पहुंच गया था और आज सुबह शुक्रवार को अचानक तबीयत बिगड़ी जिसे लेकर मृतक किसान बाबूलाल नागर का छोटा भाई भगवान लाल छीपाबड़ौद राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक बताया गया है कि विशिष्ट लहसुन मंडी छीपाबड़ौद में आज हुई किसान की मौत किसान के घर मे छाया मातम गौरतलब रहे कि किसान एक दिन पहले ही भीड़ के कारण अपने टेक्टर लेकर लहसुन बेचने छीपाबड़ौद मंडी आ जाते है वही
घनश्याम नागर एएसआई थाना छीपाबड़ौद ने बताया कि मृतक के भाई भगवान लाल धाकड़ ने एक रिपोर्ट दर्ज कराई की कल में ओर मेरा भाई किसान बाबूलाल पुत्र शंकर लाल नागर उम्र 50 निवासी पटना तहसील अटरू थाना मोठपुर लहसुन बेचने टेक्टर लेकर मंडी में आये थे सुबह 6 बजे अचानक तबियत बिगड़ने पर छीपाबड़ौद अस्पताल लाया गया जहाँ डॉक्टर ने किया मृत घोषित कर दिया गया छीपाबड़ौद पुलिस ने मामला दर्ज। कर छीपाबड़ौद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्साधिकारी डॉ हैमंत नागर ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।
बाइट – घनश्याम नागर एएसआई थाना छीपाबड़ौद
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.