उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर
जौनपुर। मछलीशहर विधानसभा क्षेत्र के बरसठी अन्तर्गत सरसरा गांव में दुखदाई घटना में अखिलेश सरोज, कपूरा देवी, लक्ष्मीशंकर सरोज, उषा देवी व पंकज बिन्द की मृत्यु के उपरान्त उनके परिवारों से मिलने पूर्व सासंद तूफानी सरोज पहुंचे। इस दौरान उन्होंने दुख प्रकट करते हुये मृतकों के परिजनों की आर्थिक मदद किया। उन्होंने कहा कि इन गरीब परिवारों की स्थिति बहुत ही दयनीय है। यदि आज समाजवादी पार्टी की सरकार होती तो मृतकों के परिवारों को कम से कम 20-20 लाख रूपये की आर्थिक मदद मुख्यमंत्री राहत कोष से दिलवाने का काम करता। अफसोस है कि वर्तमान सरकार तो केवल जाति देखकर मदद कर रही है। मृतक दलित व पिछड़े वर्गों से मिलान करते हैं। ऐसे में यह नहीं लगता कि सरकार सहित उच्च पदों पर बैठे लोग इनकी मदद कर पायेंगे। यह अलग बात है कि आला अधिकारियों को इनके घर बुलाकर कागजी कोरम पूरा करके सांत्वना अवश्य दे दिया जायेगा। श्री सरोज ने कहा कि सरकार से मांग है कि इस घटना को गम्भीरता से लेते हुये इन परिवारों की मदद करें। इस अवसर पर पूर्व सांसद के साथ आशीष यादव, पारसनाथ बिन्द, राहुल यादव सहित गांव के लोग उपस्थित रहे।
You must be logged in to post a comment.