राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील क्षेत्र में इलेवन केवी बिजली लाइनों में लगातार बढ़ती जा रही दिक्कतों को दूर करने को लेकर किसान महापंचायत राजस्थान प्रदेश छीपाबड़ौद तहसील के किसान पदाधिकारियों ने बिजली विभाग कार्यालय पर जाकर सहायक अभियंता रामराज मीणा को लिखित में ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से बताया गया है कि श्रीमान सहायक अभियंता महोदय जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड छीपाबड़ौद बारां क्षैत्र में इलेवन केवी लाइनों के मेंटीनेंस करवाने के लिए सहायक अभियंता के पहुंचे जहां किसान महापंचायत के छबड़ा छीपाबड़ौद के संयोजक एडवोकेट बृहृमप्रकाश यादव बीपी यादव ने जानकारी देते हुए बताया गया है कि गत वर्ष अतिवृष्टि के कारण खैतों में से होकर गुजरने वाली बिजली के लाइनों के पोल तिरछे हो गए थे। जिसके कारण क्षेत्र के किसानों को भारी समस्यायों का सामना करना पड़ रहा था। ओर बिजली के तार बार बार झूल रहे थे। जिसके कारण लाइनों में बार बार फाल्ट आने की भी समस्या बनी हुई है। जिससे लाइनें सही तरीके से नहीं चल पा रही है। ओर आऐ दिन दुर्घटनाओं की समस्या बनी रहती है।कभी भी ओर क्षेत्र में कहीं भी दुर्घटना हो सकती है। जिसको लेकर आज किसान महापंचायत राजस्थान प्रदेश के सदस्यों ने मिलकर विद्युत विभाग के सहायक अभियंता को ज्ञापन सौंपा गया। किसान महापंचायत राजस्थान के संभाग प्रभारी गजेंद्र सिंह गुलखेड़ी ने जानकारी देते हुए बताया गया है कि।गत वर्ष बारिश के बाद खेती का सीजन शुरू हो गया था जिसके कारण बिजली की लाइनों का रखरखाव नहीं हो पाया था।ओर सहायक अभियंता को किसानों ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि सभी फिडर इंचार्जों से अपने अपने फीडरों की रिपोर्ट लेकर मेंटीनेंस शीघ्र शुरू करवाए।ओर डिमांड सुधा काश्तकारों को बिजली विभाग संबंधित सामान्य उपलब्ध कराएं ताकि किसानों को किसी भी तरह की समस्या न हो।इस दौरान ज्ञापन देने वालों में किसान महापंचायत राजस्थान प्रदेश छीपाबड़ौद तहसील अध्यक्ष मांगीलाल कुमावत संभाग प्रभारी गजेंद्र सिंह गुलखैड़ी छबड़ा छीपाबड़ौद संयोजक एडवोकेट बृहृमप्रकाश बीपी यादव उपाध्यक्ष जगमोहन राठोर जिला किसान संपर्क प्रभारी कुलदीप सिंह सिरोहीया भगवान सिंह कुशवाहा राजेश कुमावत टीसी शर्मा सारथल समेत अन्य कई किसान महापंचायत राजस्थान प्रदेश के पदाधिकारी और किसान सदस्य मौजूद रहे।
*रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद*
You must be logged in to post a comment.