मासूम मिस्बाह और शीज़ानाज़, ने रोज़ा रखा, और कोरोना के खात्मे कि मांगी दुआ,

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) स्योहारा/ बिजनौर। साल का सबसे मुबारक महीना यानी रमज़ान चल रहा है जिसमे सभी छोटे बड़े अल्लाह की इबादत के लिए लगे है न लोग तमाम इबादते कर रहे हैं बल्कि रोज़ा भी रखते है अपने रब को खुश करने की कोशिश कर रहे हैं,इसी क्रम में मोहल्ला मुश्लिम चौधरियान पर्व सभासद मुस्तकीम अहमद की दो बेटियां मिस्बाह नाज़,9 वर्ष और शीजानाज़,6 वर्ष ने भी अपने रब की इबादत में इस भीषण गर्मी के बीच रोजा रखा, और मोहल्ले में अफ्तारी की सामग्री भी वितरण की,

रोज़ा रखने की वजह पूछने पर मासूम ने बताया कि उसने रोज़ा रखकर कोरोना को खत्म करने की दुआ अल्लाह से की है ताकि जल्दी स्कूल खुलें और वो पहले की तरह स्कूल जाकर खूब पढ़ाई कर सके।साथ ही बाकी लोगो की भी परेशानियां खत्म हो जाए हमारा भारत फिर से तरक्की की और बढ़े,और पूरी दुनिया से ये महामारी खत्म हो जाए आमीन,

रिपोर्टर रविंद्र कुमार तहसील प्रभारी धामपुर (बिजनौर)