राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि )
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद,,, उपखंड एवं तहसील मुख्यालय क्षैत्र के हरनावदाशाहजी पुलिस ने महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए दो बैचने वाले ओर एक खरीददार के कब्जे से नाकाबंदी के दौरान एक लाख रुपए नगद और सवा तीन किलो अफीम के साथ गिरफ्तार किया जानकारी देते हुए बताया गया है कि लॉकडाउन के दौरान नाकाबंदी के बावजूद क्षैत्र में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह इन दिनों सक्रिय नजर आने लगे हैं। गुरुवार को ऐसे ही अवैध रूप से अफीम की तस्करी कर बेचने जा रहे हैं दो जनों तथा खरीदार समेत तीन जनों को हरनावदाशाहजी पुलिस ने गिरफ्तार किया। तथा उनके कब्जे से एक लाख रुपए की नकदी व सवा तीन किलो अफीम बरामद की है ।थानाधकारी रामस्वरूप मीणा ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक डॉ रवि सबरवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार तथा वृताधिकारी ओमेंद्र सिंह शेखावत के निर्देश पर चलाए जा रहे मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम के अभियान के तहत कामखेड़ा वाले पुराने रास्ते पर परवन नदी की पुलिया के पास बाबूलाल तंवर राजपूत निवासी महुआखो तथा गजानंद मीणा व बनवारी मीणा निवासी देवरीभान को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 3 किलो 370 ग्राम अफीम बरामद की है साथ ही लेनदेन के लिए प्रयुक्त 1लाख रुपए नगद बरामद किए। इसके अलावा एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है पुलिस ने 8/18 एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच सारथल थानाधिकारी परमानंद मीणा को सौंपी।
*रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद*
You must be logged in to post a comment.